राजनीति

महाराष्ट्र जीत के बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा में शानदार विजय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम देर शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने करीब एक घंटे तक भाषण दिया। पीएम ने अपने भाषण में महाराष्ट्र चुनाव के साथ-साथ झारखंड और उपचुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम ने वक्फ बोर्ड, परिवारवाद और अनुच्छेद-370 का जिक्र करके कांग्रेस को घेरा। जानिए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को लेकर क्या-क्या कहा।

‘कांग्रेस के लिए परिवार प्राथमिकता’

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ परिवार है, देश की जनता नहीं है और जिस पार्टी की प्राथमिकता जनता ना हो, वो लोकतंत्र के लिए बहुत ही नुकसानदायी होती है। उन्होंने कहा, ‘सत्ता-भूख में कांग्रेस के परिवार ने संविधान की पंथ-निरपेक्षता की भावना को चूर-चूर कर दिया है। हमारे संविधान निर्माताओं ने उस समय (1947) विभाजन विभीषिका के बीच भी हिंदू संस्कार और परंपरा को जीते हुए पंथ-निरपेक्षता की राह को चुना था। लेकिन कांग्रेस परिवार ने झूठे सेक्युलरिज्म के नाम पर उस महान परंपरा को तबाह कर दिया। कांग्रेस ने तुष्टिकरण का जो बीज बोया वो संविधान निर्माताओं के साथ बुहत बड़ा विश्वासघात है।’

अर्बन नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने अपने भाषण में अर्बन नक्सलवाद का जिक्र करते कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने एक नई चुनौती बनकर खड़ा हो गया है। इन अर्बन नक्सलियों का रिमोट कंट्रोल देश के बाहर है और इसलिए सभी को अर्बन नक्सलवाद से बहुत सावधान रहना है।

‘दुनिया की कोई ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती’

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस के विश्वासघात को समझ चुकी है। लेकिन फिर भी इनका घमंड नहीं टूट रहा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और उनके साथी अनुच्छेद 370 को वापस लाने की बात कर रही है। लेकिन मैं कांग्रेस वालों और उनके साथियों को भी कहता हूं कि कान खोलकर सुन लो… अब दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती।

कांग्रेस ने वक्फ को सौंप दी संपत्तियां

पीएम मोदी ने अपने भाषण में वक्फ बोर्ड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि संविधान में वक्फ बोर्ड का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वक्फ को देश की संपत्तियां सौंप दीं। उन्होंने कहा पूरे देश में अब एक ही संविधान चलेगा… वो संविधान है बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान, भारत का संविधान। जो भी सामने या पर्दे के पीछे देश में दो संविधान की बात करेगा… उसको देश पूरी तरह से नकार देगा।

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button