खेल

हर्षित राणा का फिर एक फोन कॉल ने बदल दिया सबकुछ!

पर्थ: तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना धमाकेदार डेब्यू किया है। इस ड्रीम डेब्यू से पहले हर्षित राणा मुश्किल मानसिक स्थिति में थे लेकिन मुख्य कोच गौतम गंभीर और अपने माता-पिता की सलाह ने उनके लिए चीजों को आसान कर दिया। राणा ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में तीन विकेट झटककर गंभीर की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल रहे। उन्होंने कप्तान जसप्रीत बुमराह का शानदार तरीके से साथ दिया जिससे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 रन पर समेटने में सफल रही।

राणा ने कहा कि उन्होंने इस दौरे के लिए मैनेजमेंट की देखरेख में काफी कड़ी मेहनत की थी और बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट मिलने के बाद उनकी सारी घबराहट दूर हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘हम (ऑस्ट्रेलियाई) बल्लेबाजों को आउट करने के लिए योजना तय करने के बारे में बात कर रहे थे और हमारी योजना विकेटों को निशाना बनाने की थी। मैं सही लेंथ पर गेंद डालने में सफल रहा और विकेट (हेड) हासिल किया।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने यह समझने के लिए मोर्ने मोर्कल के साथ भी काम किया है कि यहां किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। मैं बस टीम की योजना पर कायम था।’ इस 22 साल के खिलाड़ी ने पारी की शुरुआत में तीन विकेट लेने कर बाकी गेंदबाजों के काम को आसान बनाने के लिए बुमराह का आभार जताया। उन्होने कहा, ‘जस्सी भाई ने शुरुआत में तीन विकेट चटका कर मेरा काम थोड़ा आसान कर दिया। यह कई बार होता है कि वह एक छोर से दबाव बनाते है और दूसरे छोर से अन्य गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जब जस्सी भाई ऐसा करते हैं तो पूरा माहौल उत्साहित हो जाता है। इसलिए जब मैं गेंदबाजी करने आया, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन विकेट गिर चुके थे और मैं कुछ और विकेट लेने के बारे में सोच रहा था क्योंकि उन्हें जल्दी आउट करना हमारे लिए फायदेमंद होगा।’ उन्होंने मैदान पर उनका समर्थन करने के लिए अनुभवी विराट कोहली को धन्यवाद देते हुए कहा कि और उन्हें सफेद गेंद से लाल गेंद प्रारूप में ढलना में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

उन्होंने कहा, ‘अनुभवी खिलाड़ियों से सुझाव लेना वास्तव में मददगार है। विराट भाई बताते रहते हैं कि गेंदबाजी करते समय क्या करना है, गेंद को कहा टप्पा खिलाना है और कहां नहीं। इसलिए, आपको उनकी बातों से आत्मविश्वास मिलता है।’ राणा और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के उनके साथी मिचेल स्टार्क के बीच हलके फुल्के अंदाज में छिंटाकशी भी हुई लेकिन भारतीय गेंदबाज ने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त है क्योंकि हम आईपीएल में एक साथ खेलते हैं। मेरा उनके साथ बहुत अच्छा रिश्ता है। ये सब बातचीत तो होती रहेगी, यह बस कुछ शब्दों का आदान प्रदान था।’

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button