बड़वानी में पिता ने बेटा-बेटी को कुल्हाड़ी से काट डाला
बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में वरला थाना क्षेत्र में आने वाले चिचामली फलिया में एक युवक ने अपनी पत्नी समेत दो बच्चों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, आपको बता दें कि दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। पत्नी भी गंभीर रूप से घायल है आरोपी भी घायल हो गया है। यह घटना शनिवार सुबह की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के रहने वाले संजय की शादी 6 साल पहले देवली की रहने वाली भारती से हुई थी और 5 दिन पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। नाराज पत्नी गुस्से में अपने मायके देवली आ गई थी यहीं संजय ने वारदात को अंजाम दिया है।
संजय शुक्रवार की रात को अपने ससुराल देवली आया था और अपनी पत्नी से घर चलने के लिए कह रहा था, लेकिन पत्नी ने जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद शनिवार की सुबह दोनों के बीच झगड़ा हुआ संजय ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से अपने दोनों बच्चों पर हमला कर दिया कुल्हाड़ी मारकर बेटे डेविड और छोटी बेटी डिंपल की हत्या कर दी गई बीच बचाव करने पत्नी भारती आई तो उस पर भी हमला कर दिया।
महिला के सिर में गंभीर चोट आई है आरोपी ने खुद को मारने की भी कोशिश की है। वारदात के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया था और पुलिस को सूचना दी पति-पत्नी को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में भारती को परिजन महाराष्ट्र के धुलिया ले गए।