एंटीबायोटिक खाने के साइड इफेक्ट्स, सलाह माने वरना खतरे में पड़ जाएगी जिंदगी
लोग अक्सर थोड़ी सी तबियत बिगड़ने पर दवाइयों का सेवन कर लेते है. सिर या पेट में दर्द होना, हल्का बुखार आना आदि के दौरान लोग दवाइयों का सेवन कर लेते है. इनमें सबसे अधिक खाई जाने वाली दवाई एंटीबायोटिक है. विशेष कर मौसम बदलने के साथ जब वायरल फैलता है, उस दौरान लोग अधिक संख्या में एंटीबायोटिक का सेवन करते है.
]जबकि, ऐसा करना आगे जाकर शरीर को नुकसान दे सकता है. इससे साइड इफेक्ट्स के तौर पर कुछ बीमारियां फैलने का खतरा तो रहता ही है, लेकिन आने वाले समय में एंटीबायोटिक शरीर पर असर करना कम कर देती है.
GMC के मैडिसन विभाग के विभागाध्यक्ष बलबीर वर्मा ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि एंटीबायोटिक का ज्यादा सेवन करना नुकसानदायक हो सकता है. इससे ड्रग रेसिस्टेंट कम होती है, यानि एक समय के बाद यह शरीर पर ज्यादा असरदार नहीं रहती. इसके अलावा एंटीबायोटिक्स के अपने साइड इफेक्ट्स है.
इसमें कई दवाइयां, जैसे अमोकसिलीन, एजीथ्रोमाइसिन पेट खराब करती है, इनसे डायरियां फैलने का खतरा भी रहता है. इन बीमारियों को ठीक करने के लिए अन्य दवाइयां लेनी पड़ती है. ऐसी स्थिति में लोग खुद ही एक साइड इफेक्ट बना रहे है और बाद में इसे ठीक करना पड़ रहा है.
बदलते मौसम के साथ फैलने वाले वायरल में शुरुआत में पता करना थोड़ा मुश्किल होता है कि यह वायरल है या कुछ और है. लेकिन, वायरल वाले लोग 2 से 3 दिनों के बाद ठीक होने लगते है. इसके अलावा टाइफाइड, लेपटों या स्क्रब वाले मरीज इतना जल्दी ठीक नहीं होते है. वहीं, बदलते मौसम में अधिक ठंडा या अधिक गर्म खाने से बचना चाहिए.
यदि लोग ऐसा करते है तो वह दोनों ओर से खुद को बीमार कर सकते है. मौजूदा समय में ड्राई स्पेल चल रहा है, स्किन में भी डड्राइनेस होने लगती है. ऐसे में कई बार लोगों को प्यास नहीं लगती है. ऐसे मौसम में पानी का अच्छी मात्रा में सेवन करना बहुत आवश्यक है.