रोजगार के लिए 23 अभ्यर्थियों ने दिया साक्षात्कार
ऊना। जिला रोजगार कार्यालय ऊना में वीरवार सुबह 10 बजे से मैसर्ज एनजीजी पावर टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड झोलन माजरा, पोलियां बीत हरोली के प्रतिनिधि पहुंचे हुए हैं। कंपनी में अधिसूचित विभिन्न श्रेणियों के 28 पदों पर नौकरी के लिए जिले के अलग-अलग स्थानों से युवा पंजीकरण कराने पहुंच रहे हैं। युवाओं के पहुंचने पर काउंसलर कृति भारद्वाज उन्हें परामर्श दे रही हैं। कंपनी प्रतिनिधियों में एचआर एडमिन रजनीश कुमार व प्रतिनिधि हरदीप सिंह कार्यालय की पहली मंजिल में स्थित कक्ष में साक्षात्कार प्रक्रिया पंजीकृत 23 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के साथ शुरू करते हैं।
समय 10:30 बजे। साक्षात्कार देने आए युवाओं में कोई आईटीआई इलेक्ट्रिकल, 12वीं आईटीआई, ग्रेजुएशन पढ़ाई कर नौकरी के लिए पहुंचा है। अभ्यर्थियों ने सहायक कोयल असेंबलर के 5-5 पद, सहायक एचटी बाइंडर और सहायक एलटी बाइंडर 6, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर दो तथा हेल्पर के 10 पदों के लिए साक्षात्कार देना शुरू किया। कुछ युवा ही पहले अन्य कंपनियों में कार्य का अनुभव रखते हैं। जबकि अधिकांश पहली बार ही साक्षात्कार देने आए हैं। इस बीच बारी बारी कंपनी प्रतिनिधि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाते हैं।
समय 11 बजे। अब तक चार लोगों का साक्षात्कार हो चुका है। साक्षात्कार देकर आए अभ्यर्थी अपने साथी युवाओं को उनसे पूछे गए सवालों के बारे में बातें साझा करते हैं। इस बीच अन्य युवाओं को बुलाने का क्रम भी जारी है। कई प्रतिनिधि आपस में कंपनी की ओर से दिए जा रहे वेतन को लेकर बातें कर रहे हैं। कह रहे हैं कि बाहर पंजाब सहित अन्य राज्यों में काम करने से बेहतर है कि यहीं काम बन जाए।
समय 11:30 बजे। काउंसलर कृति भारद्वाज युवाओं से फिर से रूबरू होने पहुंचती हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न का उत्तर बताती हैं। रोजगार कार्यालय में पंजीकरण लाभ, साक्षात्कार में बेहतर प्रस्तुति, आत्मविश्वास को लेकर जागरूक करती हैं। समय 12 बजे। अभी तक 23 में से साक्षात्कार के लिए 10 के लगभग युवा कतार में है। सभागार में युवा बैठे हैं और जल्द उनकी बारी आए इस उत्सुकता में हैं। युवाओं ने बताया कि इन पदों पर न केवल उन्हें कंपनी अच्छा वेतनमान दे रही है बल्कि बाहर के जिलों में जाने से अच्छा है कि यहीं काम बन जाए। समय 12:30 बजे। साक्षात्कार लगभग संपन्न होने की ओर है। चार के करीब अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बचे हैं। अभी तक कंपनी ने कुछ अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट कर लिया है। जिन्हें आगामी प्रक्रिया के बाद नौकरी का आश्वासन दिया गया है। जिला रोजगार अधिकारी, कार्यालय ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि कंपनी के साक्षात्कार में 23 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से 23 को सूचीबद्ध किया गया है। आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक इलेक्ट्रिशियन और मेकेनिकल के अभ्यर्थियों को वरीयता दी गई है।
फिलहाल टाहलीवाल की एक नामी कंपनी में ठेकेदार के पास कार्यरत हूं। लेकिन, वहां पर माह में कई छुट्टियां कंपनी की ओर से कर दी जाती हैं। स्थायी रोजगार एवं अच्छे वेतनमान के लिए यहां पहुंचा हूं। -अमन शर्मा, कर्मपुर पालकवाह।
कंपनी में विभिन्न पदों पर रिक्तियों का पता चला। इस पर पहली बार साक्षात्कार देने पहुंचा। नौकरी मिल जाए तो अच्छे वेतन के साथ कमाई कर लूंगा। -संदीप, रायपुर सहोड़ा।
साक्षात्कार की बारी आने वाली है। इसे लेकर मन में उत्सुकता है। पोलियां बीत हमारे क्षेत्र में है और लोकल स्तर पर रोजगार बेहतर होगा।