मध्यप्रदेश
बागेश्वरधाम बाबा की पद यात्रा, सघन चेकिंग अभियान में पुलिस ने छुरा लिए युवक को पकड़ा..
छतरपुर , छतरपुर शहर के स्थानीय चौबे तिराहा पर ट्रैफिक पुलिस की सजगता से छुरा लिए युवक को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पकड़े गए युवक ने ट्रैफिक आरक्षक रामविशाल से गाली गलौज भी की। तभी रामविशाल की मदद के लिए बिना देरी किए ट्रैफिक आरक्षक सुरेंद्र सिंह मौके पर आए और उक्त छुरा लिए युवक को पकड़ लिया।
उक्त दोनों ही ट्रैफिक आरक्षकों ने पकड़े गए युवक को छुरा सहित सिविल लाइन थाने की रक्षक मोबाइल के सुपुर्द किया। पकड़े गए युवक के अन्य साथी मौके से भाग गए। पकड़ा गया युवक छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की सजगता का प्रत्यक्षदर्शी मुक्तकंठ से सराहना कर रहे हैं।