खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौत
अनूपपुर : अनूपपुर जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत अनूपपुर-चचाई-शहडोल मुख्य मार्ग पर बुधवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां चचाई की ओर से आ रहे बाइक मुख्य मार्ग के किनारे नो एंट्री जोन में खड़े हाईवा ट्रक (क्रमांक MP 65 H 0577) से टकरा गई। बाइक पर तीन युवक सवार थे। हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक बुढार में किसी काम से गए थे और अनूपपुर लौट रहे थे।
मृतकों में मोटरसाइकिल पर सवार 29 वर्षीय संकेत सोंधिया (पिता मुन्नालाल सोंधिया, निवासी पटोला टोला, वार्ड नंबर 2, अनूपपुर), 24 वर्षीय प्रीतम कहार (पिता स्वर्गीय शोभा कहार, निवासी वार्ड नंबर 4, अनूपपुर) और 45 वर्षीय विष्णु यादव (पिता छिल्लू यादव, निवासी वार्ड नंबर 12, चंदासटोला, अनूपपुर) शामिल है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा। गुरुवार सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृतकों के शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने हाईवा ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर जिला चिकित्सालय में देर रात से पुलिस बल तैनात किया गया।