ऐश्वर्या राय बच्चन ने पापा के बर्थडे पर शेयर की 10 तस्वीरें
ऐश्वर्या राय बच्चन ने पापा की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटी आराध्या की 9 अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इससे ठीक पहले ऐश्वर्या ढेर सारा बुके लेकर बेटी आराध्या के साथ मां के घर पहुंची थीं। ऐश्वर्या और आराध्या एक जैसे कपड़ों में दिख रही थीं। अब ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर एकसाथ कई सारी तस्वीरें शेयर कर डाली हैं, जिसमें आराध्या के छुटपन से लेकर अब तक की झलकियां हैं।
ऐश्वर्या ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे जीवन के शाश्वत प्यार, मेरे दिल, मेरी आत्मा… को हमेशा के लिए और उससे से आगे जन्मदिन मुबारक हो।’
पिता की तस्वीर के सामने इमोशनल दिखीं ऐश्वर्या
इन तस्वीरों में से पहली तस्वीर में आराध्या नजर आ रही हैं जो अपने नाना की तस्वीर के सामने उन्हें याद करती दिख रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में ऐश्वर्या अपने पापा की फोटो के सामने आंखें बंद कर उन्हें याद करती दिख रही हैं। ये तस्वीर इमोशनल करने वाली है।