BJP ने फोड़ा बिटकॉइन का बम, लपेटे में सुप्रिया और पटोले
नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ घंटे पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र नाथ पाटिल के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले के आरोप पर एनसीपी (शरद गुट) नेता सुप्रिया सुले ने जवाब दिया है. बात करते हुए सुले ने कहा कि ये सब झूठ फैलाया जा रहा है. ये फेक ऑडियो बनाए गए हैं. इसलिए मैंने साइबर क्राइम में कंप्लेन किया है. साथ ही भाजपा के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करूंगी.
सुप्रिया सुले ने The Hindkeshariसे कहा, “मैं तैयार हूं. बीजेपी जब और जहां कहे मैं उसे जवाब देने के लिए तैयार हूं. भाजपा से पूछिए क्या वो तैयार है.”
उन्होंने कहा, “मैं इस दुनिया में किसी भी गौरव मेहता को नहीं जानती. मेरा मोबाइल कोई भी चेक कर सकता है. ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए मैं भाजपा को मानहानि का नोटिस भेज रही हैं. उन्होंने मेरे खिलाफ झूठ फैलाई है. मैंने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है. मैं सिर्फ सच बोलती हूं. ये फेक ऑडियो बनाए गए हैं.”
एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता ने कहा कि मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी खबरें फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
मतदाताओं को गुमराह करने के हथकंडे – सुप्रिया सुले
इससे पहले सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी एक पोस्ट के जरिए अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी. उन्होंने कहा, “राज्य में मतदान के कुछ घंटों पहले मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना फैलाने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. हमने बिटकॉइन के दुरुपयोग के झूठे आरोपों के खिलाफ भारतीय निर्वाचन आयोग और साइबर अपराध विभाग में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. इसके पीछे की मंशा स्पष्ट है, यह निंदनीय है.”