16 नवंबर को लग रहा यूपी का रोजगार मेला, 10 वीं पास से पोस्ट ग्रेजुएट तक को मौका
निजी क्षेत्र में नौकरी के अच्छे मौके तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यूपी में रोजगार मेले (Job Fair 2024) की अगली तारीखें आ गई है। जी हां, दिल्ली के नजदीक एनसीआर (NCR) में जल्द ही में यूपी रोजगार मेला लगने जा रहा है।जिसमें 8वीं पास से 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी पाने के अच्छे चांस हैं। 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रोजगार मेले आयोजित होने जा रहा है, जिसमें नौकरी लेने के इच्छुक उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं।
बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 16 नवंबर को जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सुबह 9:30 बजे से राजकीय आईटीआई ऊंचा अमीरपुर एनटीपीसी दादरी में मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें करीब 20 से भी ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनिया प्रतिभाग करेंगी। जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता आठवीं पास, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक या स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
यूपी रोजगार मेले में नौकरी
यूपी के इस रोजगार मेले में 8वीं पास से लेकर 10वीं, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। जॉब फेयर में भाग लेने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं है। यहां पहुंचकर अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल और योग्यतानुसार कंपनी में निकली रिक्तियों को देखते हुए इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। चयनित होने पर उम्मीदवारों को कंपनी अपने अनुसार निर्धारित सैलरी और पॉलिसी पर नौकरी देगी।