बालाघाट में दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोगों की दर्दनाक मौत
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी के गटापायली में शुक्रवार की सुबह दो तेज रफ़्तार बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए हैं। मृतक जराहमोहगाव और बोटेझरी गाँव के निवासी हैं। घटना के बाद परिजनों ने बताया कि मृतक सुनील मदन झाड़ेकर 40 वर्ष रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने किसी गांव जा रहा था।
जिसे कोचेवाही रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए उसका दोस्त पवन तुलसीराम उमरे 45 वर्ष बाइक हीरो साइन से तेज रफ़्तार से जा रहा था कि तभी कोचेवाहि की ओर से तेज रफ़्तार से आ रही बाइक से आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना में बोटेझरी के अमृत टोला निवासी थानसिंह राणा 45 वर्ष ओर जराहमोहगांव निवासी दोनों युवकों सुनील मदन झाड़ेकर एवँ पवन तुलसीराम उमरे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अमृत टोला बोटेझरी निवासी प्रदीप मर्सकोले 21 वर्ष और पेंडिटोला रमरमा निवासी गिरीश कुमरे 25 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिनकी गम्भीर हालत को देखते हुए पुलिस एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया है।