कुएं में मिले मां-बेटे के शव, आत्महत्या की आशंका
बैतूल : बैतूल जिले में मंगलवार सुबह मां-बेटे का शव कुएं में मिलने से हड़ंकप मच गया। घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले की कोतवाली थाने के उड़दन गांव का है। जहां सुबह एक कुएं में दो शव उतराते देखे गए। इस पर ग्रामवासियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली बैतूल पुलिस, एफएसएल और एसडीईआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने कुएं से दोनों के शव निकाले। इसके बाद इनकी शिनाख्त ग्राम उड़दन के सीताराम उइके (28) और उसकी मां संगीता उइके (45) के रूप में की गई। पुलिस ने दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की असली वजह सामने आ सकेगी।
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक सीताराम मजदूरी करता था। मां-बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी होते रहता था। कुएं से एक बैग भी मिला है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि विवाद के बाद कोई घर से जा रहा होगा। इसी बीच रोक-टोक के प्रयास में दोनों कुएं में गिर गए। हालांकि असल कारण पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेंगे। एसडीओपी शालिनी परस्ते ने बताया कि उड़दन गांव में कुएं में मां बेटे के शव मिले हैं। मामले की जांच की जा रही है।