WhatsApp का इस्तेमाल है फ्री, फिर कैसे रोजाना कमाता है करोड़ों रुपये
वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग, ऑडियो और वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म है। इसके इस्तेमाल पर कोई चार्ज नहीं दिया जाता है, तो सवाल उठता है कि आखिर वॉट्सऐप की कमाई का सोर्स क्या है? जैसा कि मालूम है कि कोई सर्विस फ्री में नहीं चल सकती है, क्योंकि वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म को चलाने के लिए एक बड़े स्टॉफ की जरूरत होती है, जिसमें इंजीनियर से लेकर तमाम लोग शामिल होते हैं, तो चलिए आज इसी बारे में बताते हैं कि दुनिया के सबसे पॉप्युलर प्लेटफॉर्म इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप में से एक वॉट्सऐप कमाई कहां से करता है?
रिपोर्ट में खुलासा
इंवेस्टोपीडियो की एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि वॉट्सऐप ने साल 2021 में 71,191 करोड़ रुपये की कमाई की है। वॉट्सऐप को जैन कौम और ब्रायन एक्टन ने शुरू किया था। इसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी। अगर कमाई के तरीके की बात की जाए, तो वॉट्सऐप कॉमर्शियल मोड से कमाई करता है।
कंपनी को करना होता है भुगतान
साधारण शब्दों में समझें, तो वॉट्सऐप आम यूजर्स के लिए फ्री है, लेकिन कॉमर्शियल यूज के लिए ये अमाउंट चार्ज करता है। आपने देखा होगा कि आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी समेत कई तरह के मैसेज आते हैं। इन मैसेज को भेजने वाली कंपनी से चार्ज लिया जाता है। यही वॉट्सऐप कंपनी की कमाई का मुख्स सोर्स है।
कमाई के तीन तरीके
अगर टेक्निकल टर्म में समझें, तो वॉट्सऐप तीन तरह से कमाई करता है। पहला वॉट्सऐप कॉमर्शियल मैसेज से कमाई करता है। दूसरा तरीका यह है कि वॉट्सऐप लोगों के डेटाबेस को बेचकर कमाई करती है। इसके अलावा वॉट्सऐप ऐप परचेज के जरिए कमाई करता है।
WhatsApp हमेशा नहीं था फ्री
पहले वॉट्सऐप चलाने के लिए पैसे देने होते थे। हालांकि साल 2014 में वॉट्सऐप को मार्क जुकरबर्ग ने खरीद लिया। इसके बाद वॉटसऐप को पूरी तरह से मुफ्त कर दिया गया। वॉट्सऐप फॉर बिजनेस ऐप की शुरुआत साल 2018 में शुरू हुई थी। वॉट्सऐप बड़ी कंपनियों से मैसेज भेजने के पैसे चार्ज करता है। साथ ही कंपनी बिजनेस वेरिफाइड का ऑप्शन पेश कर रही है।
वॉट्सऐप में हुए ये बदलाव
वॉट्सऐप में लगातार बदलाव होते हैं, जिससे यूजर्स की जरूरत को पूरा किया जा सके। हाल ही में कंपनी ने HD फोटो और वीडियो भेजने की सुविधा शुरू की है। साथ ही वॉट्सऐप पर मैसेज एडिट करने की सुविधा मिलती है।