प्रभास ने होम्बाले संग साइन की 3 फिल्में, 1 तो है 700 करोड़ी का सीक्वल,
मुंबई. सुपरस्टार प्रभास और होम्बले फिल्म्स ने मिलकर कई फिल्मों के लिए एक खास डील की है. इस बड़े समझौते में ‘सालार पार्ट 2’ के साथ दो और फिल्में शामिल हैं, जो एक के बाद एक रिलीज होंगी. ये किसी भी एक्टर और प्रोडक्शन कंपनी के बीच की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है. होम्बाले फिल्म्स ने बहुत तेजी से इंडस्ट्री में पैर पसारे हैं. ‘केजीएफ चैप्टर 1’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’, ‘कंतारा’ और ‘सालार 1’ जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद होम्बाले ने प्रभास के साथ 3 और फिल्मों की डील की है.
यह पार्टनरशिप ‘सलार पार्ट 2’ से शुरू होती है, जिसका डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है. प्रशांत ने ‘केजीएफ 1’, ‘केजीएफ 2’ और ‘सलार पार्ट 1’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का डायरेक्शन किया है. होम्बले के साथ, प्रभास दुनिया भर के दर्शकों के लिए यादगार फिल्में लाने के लिए तैयार हैं, जो उनके चार्म को दिखाती हैं और होम्बले के बड़े सिनेमाई विजन से मेल खाती हैं.
होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरागंदूर ने इस बड़ी पार्टनरशिप के बारे में बताया, “होम्बले में, हम कहानी कहने की ताकत में विश्वास करते हैं जो सीमाओं से परे जाती हैं. प्रभास के साथ हमारी पार्टनरशिप ऐसी टाइमलेस फिल्में बनाने की दिशा में एक कदम है जो कई पीढ़ियों को इंस्पायर और एंटरटेन करेगी.”
होम्बाले फिल्म्स की ये सुपरहिट मूवीज
मेकर्स का कहना है कि होम्बले फिल्म्स एकमात्र ऐसा प्रोडक्शन हाउस है, जो सभी मार्केट्स में मेनस्ट्रीम की हिट फिल्में देने में सक्षम है, जिसमें कन्नड़ में ‘केजीएफ’ और ‘कंतारा’, तेलुगु में ‘सलार’, तमिल में ‘रघु थाथा’ और मलयालम में ‘धूमम’ शामिल है, जिसमें फहाद फासिल लीड रोल में हैं.