Airtel निकली Jio से आगे
Airtel ने कुछ महीने पहले ही अपने टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा किया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यूजर्स की संख्या में भारी गिरावट देखी जाएगी। लेकिन एक नई रिपोर्ट निकलकर सामने आई है। इस रिपोर्ट ने सबको हैरान कर दिया है। साथ ही Airtel MD गोपाल विट्टल ने भी इससे संबंधित दावा किया है। उनका कहना है कि टैरिफ की कीमत में इजाफा होने के बाद यूजर्स की संख्या में कोई गिरावट नहीं देखी गई है।
उनका कहना है कि कंपनी के पास अभी भी ऑप्शन है कि वह आने वाले समय में टैरिफ की कीमत में इजाफा कर सकती है। भारत में ARPU अभी भी काफी कम है। अगर आप अन्य देशों से इसकी तुलना करेंगे तो काफी चीजें बची हुई हैं। सही प्लान के लिए एयरटेल यूजर्स अभी भी कई अन्य ऑप्शन की तलाश कर सकते हैं। साथ ही वह कहते हैं कि हमें उम्मीद थी कि बहुत सारे लोग एयरटेल का साथ छोड़ेंगे। लेकिन देखने में ये आंकड़ा काफी छोटा नजर आता है।एयरटेल यूजर्स की बात करें तो टैरिफ में इजाफा होने के बाद 2.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स ने कंपनी का साथ छोड़ा है। जबकि जियो की बात करें तो 11 मिलियन सब्सक्राइबर्स ने कंपनी का साथ छोड़ दिया है। इस लिहाज से देखा जाए तो एयरटेल यूजर्स ज्यादा बेहतर ऑप्शन साबित होते हैं। साथ ही प्रीपेड यूजर्स भी पोस्टपेड यूजर्स में काफी तेजी से बदल रहे हैं। ऐसे में लोगों की पसंद भी बदल रही है।
सभी कंपनियों की तरफ से टैरिफ प्लान में इजाफा किया गया था। इसका फायदा BSNL को बहुत ज्यादा मिला था। इसकी वजह से BSNL के यूजर बेस में तेजी से उछाल आया था। आपके लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। हालांकि BSNL की तरफ से नेटवर्क को मजबूत करने के लिए भी लगातार काम किया जा रहा था।