टीम इंडिया नहीं न्यूजीलैंड के लिए लकी हैं जसप्रीत
नई दिल्ली: एक दशक से ज्यादा के समय के बाद भारतीय टीम अपने घर पर कोई टेस्ट सीरीज हारी है। यह कारनामा किसी और ने नहीं बल्कि न्यूजीलैंड ने किया है। उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बेंगलुरु और पुणे टेस्ट हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय फैंस इस हार से काफी ज्यादा निराश हैं।
हालांकि अभी सीरीज का 1 मुकाबला बाकी है, जो 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन अब यह मैच इस सीरीज के लिहाज से एक औपचारिकता बनकर रह गया है। हालांकि भारत की इस सीरीज हारने में एक अजीबोगरीब आंकड़ा सामने आया है, जोकि टीम इंडिया के तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जुड़ा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह हैं टीम इंडिया का बैडलक
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं। बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ भारत को इन सभी 5 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बुमराह ने जो भी टेस्ट मैच अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला है, उसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। यह एक बुमराह के नाम बहुत ही अजीबोगरीब आंकड़ा है।
जसप्रीत बुमराह का करियर
30 साल के जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 40 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में जस्सी के नाम 173, वनडे में 149 तो टी20 में 89 विकेट हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में होंगे अहम कड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को अगले महीने यानी नवंबर से 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसको बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है। भारत जल्द ही इस बड़ी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा। 22 नवंबर से पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की तेज तर्रार पिचों पर जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे अहम भूमिका निभाएंगे। उनपर काफी कुछ निर्भर करेगा।