छत्तीसगढ़

युवकों को बंधक बनाकर पीटने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

 रायगढ़। रायगढ़ जिले में युवकों को बंधक बनाकर पीटने के वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. मारपीट मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी बंटी साहू उर्फ रावण अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

9 दिसंबर को सोशल मीडिया पर जूटमिल क्षेत्र के बंटी साहू का दो मारपीट वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में बंटी साहू अलग-अलग दो युवकों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा था. इनमें से एक पीड़ित रोमेश साहू ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बंटी साहू और उसके साथियों ने उसके घर में घुसकर उन्हें बंधक बना कर मारा. इस शिकायत पर जूटमिल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया. पुलिस ने 6 अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की. इसके बाद रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का जुलूस निकाला, जिसमें सभी आरोपियों को सड़क पर कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई गई.

जूटमिल और चक्रधरनगर थाने में गिरफ्तार हुए आरोपी

(1) आशीष यादव पिता स्वर्गीय फूल सिंह यादव उम्र 36 साल
(2) अभिकांत राज यादव पिता रामलाल यादव उम्र 23 साल
(3) मनोष सिदार पिता रामकुमार सिदार 27 साल
(4) रमन यादव पिता चमार सिंह यादव उम्र 30 साल
(5) श्याम यादव पिता स्वर्गीय चमार सिंह यादव 36 साल
(6) बबलू साहू पिता हन नारायण साहू उम्र 22 साल
(7) राजू साहू पिता स्वर्गीय यादव लाल साहू उम्र 28 साल
(8) राजा सारथी पिता भगवान सिंह सारथी उम्र 25 साल
(9) संदीप कुमार सारथी पिता जयलाल सारथी उम्र 34 साल

मुख्य आरोपी ने खुद पर पेट्रोल डालकर परेशान करने का लगाया आरोप

जूटमिल क्षेत्र के आदतन बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने खुद पर पेट्रोल डालते हुए आरोप लगाया है कि जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, टीकम साहू, पत्रकार कमलेश्वर साहू और उसका छोटा भाई सोमेश उसे लगातार परेशान कर रहे हैं. वीडियो में बंटी ने कहा कि जूटमिल थाना क्षेत्र से बाहर की घटनाओं को भी उसके नाम से जोड़ा जा रहा है. उसने आरोप लगाया कि उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी (सीजी 04 केएक्स 1313) जब्त कर ली गई है और उसे बेवजह फंसाया जा रहा है. बंटी ने यह भी कहा कि यदि उसे कुछ होता है, तो इसकी जिम्मेदारी इन सभी लोगों की होगी.

Show More

Daily Live Chhattisgarh

Daily Live CG यह एक हिंदी वेब न्यूज़ पोर्टल है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज़ के अलावा राजनीति, प्रशासन, ट्रेंडिंग न्यूज, बॉलीवुड, बिजनेस, रोजगार तथा टेक्नोलॉजी से संबंधित खबरें पोस्ट की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button