बिहार के 2460 युवाओं को फूड प्रोसेसिंग उद्योग में मिलेगा रोजगार
पटना |राज्य के 2460 युवाओं को फूड प्रोसेसिंग कंपनी में जॉब मिलेगा। भर्ती तैनाती और प्रशिक्षण योजना के तहत युवाओं की भर्ती कराकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोमवार को खाद्य उद्योग में अग्रणी दक्षिण भारतीय की विश्व प्रसिद्ध कंपनी अड्यार आनंद भवन ने बिहार कौशल विकास मिशन के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। भर्ती तैनाती और प्रशिक्षण योजना के तहत कोई इंटर पास अभ्यर्थी लाभ उठा सकते हैं। जॉब में कम से कम 15 हजार रुपए का रोजगार मिलेगा। रहने-खाने की व्यवस्था कंपनी द्वारा की जाएगी। बिहार कौशल विकास मिशन के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, राजीव रंजन बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक सुरेश कुमार सिंह और अड्यार आनंद भवन के स्किल ट्रेनिंग डिविजन के प्रोजेक्ट हेड, एस पी जम्बुलिंकम मौजूद रहे। अड्यार आनंद भवन के कौशल प्रशिक्षण प्रभाग ने बिहार के 2460 युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान करने और अड्यार आनंद भवन आउटलेट्स में 100% प्लेसमेंट प्रदान करने के लिए रिक्रूट-ट्रेन-डिप्लॉय (आरटीडी) मॉड्यूल के तहत बिहार कौशल विकास मिशन के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किया है। अडयार आनंद भवन वेज रेस्तरां व्यवसाय में भी है, जिसके पूरे भारत में 158 से अधिक आउटलेट हैं।