रोजगार मेले में 153 को मिली नौकरी
जहांगीराबाद (बाराबंकी)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र महुआमऊ में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें आईटीआई के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय की भागीदारी भी रही। आईटीआई व बारहवीं उत्तीर्ण 386 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 153 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया। प्रति माह सात हजार से 16 हजार रुपये वेतन तक के नियुक्तिपत्र हाथ में आने से बेरोजगारों के चेहरे खिल उठे।
विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह ने बुधवार को दीप प्रज्ज्वलित कर रोजगार मेले का शुभारंभ किया। कहा कि कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक मुद्रा लोन स्कीम के अंतर्गत 20 लाख तक लोन बैंक से लेकर खुद का व्यापार कर सकते हैं।
प्राचार्य आशुतोष कुमार ने चयनित युवाओं को मेहनत एवं लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया। जिला सेवायोजन अधिकारी देवव्रत ने बताया कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदान करने के लिए प्रत्येक माह रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है।