पाताल लोक 2, चिड़िया उड़, द रोशन्स, आई वांट टू टॉक समेत इस हफ्ते 11 फिल्में और सीरीज
नए साल के इस नए हफ्ते में समय आ गया है अपना वीकेंड प्लान करने का। सिनेमाघरों में जहां 17 जनवरी को कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ के साथ राशा थडानी और अमन देवगन की ‘आजाद’ रिलीज हो रही है, वहीं OTT के पिटारे में एक-दो नहीं, बल्कि 11 मजेदार फिल्में और वेब सीरीज हैं। लंबे इंतजार के बाद जयदीप अहलावत जहां ‘पाताल लोक 2’ में फिर से हाथीराम बनकर लौट रहे हैं, वहीं जैकी श्रॉफ की क्राइम-ड्रामा ‘चिड़िया उड़’ भी रिलीज हो रही है। 13 जनवरी से 19 जनवरी के बीच जहां ऋतिक रोशन के परिवार की कहानी ‘द रोशन्स’ देखने को मिलेगी, वहीं अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ भी स्ट्रीम होगी। तो फिर आइए, एक नजर डालते हैं इस हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही इन 11 फिल्मों और सीरीज की लिस्ट पर-
जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना की वेब सीरीज ‘चिड़िया उड़’ का ट्रेलर पिछले दिनों खूब चर्चा में रहा। रवि जाधव के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज आबिद सुरती के मशहूर उपन्यास ‘केज’ पर आधारित है। कहानी में सहर (भूमिका मीना) नाम की लड़की है, जो राजस्थान के एक गांव से सपनों की उड़ान लेकर मुंबई आई है। लेकिन वह शहर की अंधेरी गिलियों का शिकार बन जाती है। वह अपराध और जिस्मफरोशी के दलदल में फंसती चली जाती है। हालात से हार मानने की बजाय सहर इससे लड़ती है, लेकिन उसके सामने कादिर खान (जैकी श्रॉफ) खड़ा है। यह सीरीज 15 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म Amazon MX Player पर रिलीज हो रही है। इसे आप मुफ्त में बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देख सकते हैं।
मलयालम थ्रिलर फिल्म ‘पानी’ की बीते साल खूब तारीफ हुई है। यह केरल के त्रिशूर के अंडरवर्ल्ड की कहानी है। जहां गिरी (जोजू जॉर्ज) आपराध की दुनिया का क्रूर सरगना है। कहानी में मोड़ तब आता है, जब दो लड़के, डॉन (सागर सूर्या) और सिजू (जुनैज वी.पी.) एक हत्या करते हैं। इसके बाद गिरी की दुनिया डगमगाने लगती है। गिरी को पत्नी गौरी और अपने वफादारों से विश्वासघात और सत्ता के लिए लड़ाई का भी सामना करना पड़ता है। यह फिल्म 15 जनवरी से OTT प्लेटफॉर्म SonyLIV पर स्ट्रीम होगी।
हिना खान की वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ भी इसी हफ्ते 16 जनवरी को रिलीज हो रही है। रूमन किदवई के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी हैं। कहानी बेतालगढ़ शहर में रहने वाली लक्ष्मी की है। यह एक असहाय हाउस वाइफ की एक खतरनाक साम्राज्य की रानी बनने की कहानी है। यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म Epic On पर रिलीज होगी।