फहद फासिल की ‘बोगनवेलिया’ OTT पर हुई रिलीज
नई दिल्ली: अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपको फिल्म ‘बोगनवेलिया’ देखनी चाहिए, जो ओटीटी पर रिलीज हो गई है. फिल्म में ‘पुष्पा’ फेम एक्टर फहद फासिल का अहम रोल है. फिल्म की एक्ट्रेस ज्योतिर्मयी ने इसके बारे में कई दिलचस्त बातें बताईं, ‘लंबे ब्रेक के बाद ‘बोगनविलिया’ के साथ वापसी करना वाकई खास लगता है, यह एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब रही है. रीथू के किरदार ने मुझे उन तरीकों से चुनौती दी, जिनकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी, और मैं कुंचाको बोबन और फहद फासिल जैसे टैलेंट के साथ काम करने के अवसर के लिए बहुत आभारी हूं.’
एक्ट्रेस ने कहा, ‘सिनेमाघरों में फिल्म काफी सफल रही. सोनी लिव पर इसकी रिलीज के जरिये बड़े दर्शक-वर्ग तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हूं. ओटीटी की खास बात यह है कि इससे हर जगह के लोगों तक पहुंचना आसान हो जाता है. मुझे उम्मीद है कि बोगनवेलिया दर्शकों को बेहद पसंद आएगी.’ फिल्म का निर्देशन अमल नीरद ने किया है और इसे लाजो जोस के साथ मिलकर लिखा है. इसमें बेहतरीन कहानी कहने की कला और सिनेमाई प्रतिभा का संगम है.
अमल नीरद ने फिल्म के जरिये एक नए जॉनर की खोज करने पर कहा, ‘बोगनवेलिया’ मेरे लिए एक बेहद खास प्रोजेक्ट रहा है, जो एक नई शैली की खोज करने का मौका देती है. इस कहानी को गढ़ने के लिए बेहतरीन कलाकारों की जरूरत थी और मैं प्रतिभाशाली कलाकारों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने अपने किरदारों को इतनी गहराई और प्रामाणिकता के साथ जीवंत किया. सिनेमाघरों में इसे मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया उत्साहजनक थी और मैं अब सोनी लिव पर और भी बड़े दर्शकों के साथ फिल्म को शेयर करने के लिए रोमांचित हूं.’ डायरेक्टर के अनुसार, ‘बोगनवेलिया’ सिर्फ एक साइको थ्रिलर नहीं है, बल्कि यह एक खोज है जो बताती है कि कैसे एक महिला अपने मन और हालात को नियंत्रित करके मुश्किलों से पार पाती है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसकी इमोशनल कहानी से जुड़ाव महसूस करेंगे.’