केकेसीरोजगार मेला में 400 पदों पर होंगी भर्तियां
लखनऊ। चारबाग स्थित बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (केकेसी) में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन होगा। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से लगने वाले रोजगार मेले में अलग-अलग निजी कंपनियों में करीब चार सौ पदों पर भर्तियां होंगी। चयन होने पर योग्यता और पद के अनुसार आठ से 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
लखनऊ मंडल के सहायक निदेशक सूर्यकांत कुमार ने बताया कि लखनऊ के साथ ही गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ व अन्य जिलों के लिए भी भर्तियां होनी हैं। मेले में एमजी ऑटोमोबाइल सेल्स एंड सर्विस, इंस्टा सुजलान, क्वेस कॉरपोरेशन लिमिटेड, पेटीएम, वीविंग व अन्य कंपनियां शामिल होंगी। यहां ऑटो मैकेनिक, सेल्स ऑफिसर्स, सेल्स प्रमोटर, कस्टमर सेल्स, कलेक्शन एक्जीक्यूटिव, फील्ड सेल्स, एचआर व कॉल सेंटर के चार सौ पदों पर भर्तियां होंगी। रोजगार मेले में इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, पॉलीटेक्निक व अन्य डिग्रीधारक युवा प्रतिभाग कर सकेंगे।